Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बाइक सवार के कब्जे से 3950 नशीली टेबलेट जब्त

  • पीलीबंगा पुलिस की नाकाबन्दी के दौरान कार्रवाई
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    पीलीबंगा पुलिस ने मंगलवार रात आॅपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए मोटर साइकिल सवार युवक को नशे में इस्तेमाल होने वाली टेबलेट ले जाते हुए गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी इन्द्र कुमार मारवाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ के आदेशानुसार नशे के खिलाफ व मादक पदार्थांे की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि को एसआई रजनदीप कौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने खरलिया रोड पर पीबीएन नहर की पुलिया पर नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान वहां से मोटर साइकिल पर जा रहे युवक को रूकवाकर तलाशी ली तो नशे में इस्तेमाल होने वाली क्लोविडोल की कुल 3950 टेबलेट मिली। मौके से नशीली टेबलेट बरामद कर बाइक सवार रविशंकर (20) पुत्र डूंगरराम जोशी निवासी वार्ड नम्बर 3, पल्लू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मोटर साइकिल नम्बर आरजे 13 जीएस 9146 जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई रजनदीप कौर, एएसआई बलराम सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल रमेश कुमार व चन्द्रविजय शेखर शामिल थे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार व कांस्टेबल चन्द्रविजय शेखर की विशेष भूमिका रही।