नई दिल्ली
बांग्लांदेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। दोनों टीमों के बीच पहला से टेस्ट मैच 26 नवंबर से चटगांव के जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जाएगा। बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि, उपकप्तान की जिम्मेदारी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को दी गई है। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से हारने के बाद बांग्लादेश का इरादा टेस्ट मैच जीतने का होगा।
शाकिब अल हसन पहले टेस्ट मैच से बाहर
चटगांव में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश को जबरदस्त झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी और धांसू ऑलराउंर शाकिब अल हसन पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले गए टी-20 विश्व कप के दौरान शाकिब को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। जिसके चलते वह अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदिन ने कहा कि शाकिब को फिट होने में वक्त लग सकता है, ऐसे में वह सिर्फ पहले टेस्ट मैच में ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।