बीकानेर
नोखा और नागौर के बीच लोक परिवहन की एक बस और पिकअप गाड़ी में सुबह भिडंत हो गई। सड़क के किनारे पर हुई इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। पिकअप में बैठे दो युवक घायल हो गए। दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है।
घटना बुधवार करीब दस बजे की है, जब एक लोक परिवहन बस नागौर से बीकानेर की ओर आ रही थी। जोधपुर से बीकानेर चलने वाली ये बस सामने से आ रहे एक पिकअप से टकरा गई। बचने के लिए दोनों ही वाहनों ने सड़क किनारे मिट्टी पर गाड़ी उतार दी। इससे दोनों की स्पीड कम हो गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। पिक अप में सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। नोखा पुलिस के एएसआई गोविन्द सिंह ने बताया कि घायलों को नोखा अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन बाद में परिजन उन्हें बीकानेर ले गए। दोनों की स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।