श्रीगंगानगर
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से इलाके में देर रात शुरू हुई बरसात से बुधवार को सर्दी के तेवर तीखे हो गए । इससे अल सुबह सड़कों पर लोगों की आवाजाही बेहद कम रही। बरसात से सड़कें भीग गई वहीं दिन और रात के तापमान में महज साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस के अंतर ने भी मौसम पर असर दिखाया।
मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी
मौसम विभाग ने करीब एक सप्ताह पहले ही पांच से छह जनवरी के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से बरसात की चेतावनी दे दी थी। मंगलवार शाम तक हालात सामान्य थे। सर्दी तेज थी लेकिन बादल छाए रहने से मिनिमम टेंप्रेचर बढ़ गया और यह 12.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर में आई गिरावट ने मौसम सर्द कर दिया। मैक्सिमम टेंप्रेचर 18.1 डिग्री सेल्सियस रहने से दिन और रात के तापमान में अंतर महज 5.6 डिग्री सेल्सियस ही रह गया। इसी का असर मौसम पर भी आया और दिन में भी रात जैसी सर्दी बनी रही।
जिले के कई इलाकों में बरसात
इस बीच श्रीगंगानगर और आसपास के कई इलाकों में बरसात से मौसम सर्द बना हुआ है। जिले के मुकलावा इलाके में बरसात हुई वहीं आसपास के कई अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। किसानों ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव से फसलों को लाभ होगा। वहीं सर्द मौसम से सड़कों पर सुबह निकलने वालों की संख्या में कमी आई। जरूरी कामकाज से निकले लोग छाता लिए नजर आए।