नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टी-20 कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। यह क्रिकेट विेश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में भारत की पहली हार थी। क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान तीन दशक में भारत से पहली जीता था। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी का आगाज करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाए थे। दोनों बल्लेबाजों कि इन पारियों के चलते पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया।