Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बनगांव पहुंचा श्रीगंगानगर का किन्नू

​​​​​​​श्रीगंगानगर

किन्नू स्पेशल ट्रेन रविवार को पश्चिम बंगाल के बनगांव पहुंची। वहां इसकी अनलोडिंग शुरू हो गई है। वहां के व्यापारियों ने किन्नू के वैगन खुलवाकर इन्हें अनलोड करने के लिए ट्रक भिजवा दिए हैं। बॉर्डर पार किन्नू भिजवाने के लिए फोर्मेलिटीज के बाद यह किन्नू बांग्लादेश के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए वहां के व्यापारियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

सरकार की योजना रही सफल
किन्नू संघ के अध्यक्ष अरविंद गोदारा ने बताया कि किन्नू ट्रेन पश्चिम बंगाल पहुंच गई है। वहां के व्यापारियों से हमारे लगातार संपर्क रहे हैं। अब भी वहां के व्यापारियों ने किन्नू ट्रेन से किन्नू के कैरेट उतरवाने शुरू कर दिए हैं। अनलोडिंग के बाद इन्हें ट्रकों में लादा जा रहा है। जहां से इन्हें बॉर्डर पार भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किन्नू संघ के प्रयासों से भिजवाया गया किन्नू आधे समय में अच्छे से बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंच गया है। सरकार की किन्नू व्यापारियों के लिए की गई यह व्यवस्था सफल रही है।

व्यापारियों को होगा लाभ
जैडआरयूसीसी सदस्य विजेंद्रपालसिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर से रवाना की गई किन्नू स्पेशल ट्रेन कम समय और लागत में बांग्लादेश पहुंचने का लाभ व्यापारियों को मिलेगा। वे कम खर्च में व्यापार को ज्यादा बढ़ा सकेंगे। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश सीमा पर स्थित बनगांव स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नू आज बांग्लादेश भिजवा दिया जाएगा।

तीस को ट्रेन हुई थी रवाना
किन्नू स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर से तीस दिसम्बर को रात पौने आठ बजे रवाना हुई थी। पंद्रह वैगन में 345 टन किन्नू लेकर गई इस ट्रेन को सांसद निहालचंद ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। पिछले वर्ष तक श्रीगंगानगर के व्यापारी ट्रकों से बांग्लादेश किन्नू भेजते रहे थे। इस वर्ष रेलवे और स्थानीय व्यापारियों के प्रयास से श्रीगंगानगर से इन्हें ट्रेन में बनगांव तक पहुंचाया गया है। इससे व्यापारियों को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *