नई दिल्ली
बीते 1 फरवरी को आम बजट पेश होने के एक दिन बाद यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी बरकरार रही। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 695.76 अंक या 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 59,558.33 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी की बात करें तो ये 203.15 अंक या 1.16 फीसदी बढ़त के साथ 17,780 अंक पर ठहरा। बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 स्टॉक में 9 में गिरावट रही जबकि अन्य 21 कंपनी के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। बढ़त वाले स्टॉक में इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व सबसे आगे हैं। इन दोनों कंपनियों के स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।