नई दिल्ली
बीते 1 फरवरी को पेश हुए आम बजट में टैक्सपेयर्स को बहुत बड़ी राहत तो नहीं मिली है लेकिन एक ऐलान ऐसा भी हुआ है जिसने टैक्स चोरी करने वालों की टेंशन बढ़ा दी है। आइए जानते हैं कि आखिर वो क्या ऐलान है।
क्या है मामला: टैक्स का भुगतान न करने वाले लोगों के मामले में प्रस्ताव है कि तलाशी या छानबीन अभियान के दौरान पता चली किसी भी अघोषित आय को किसी भी प्रकार हानि या नुकसान के रूप में स्वीकृति नहीं दी जाएगी। मतलब ये हुआ कि अगर किसी टैक्स चोर के यहां छापेमारी होती है और अघोषित आय मिलती है तो उसे नुकसान के साथ समायोजित नहीं किया जाएगा और ना ही लौटाया जा सकेगा।