हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नववर्ष के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच भटनेर शाखा की ओर से बढ़ती ठण्ड के मद्देनजर टिब्बी तहसील के गांव मेहरवाला के राजकीय विद्यालय के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को स्वेटर व स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सुमन चावला, विकास जुनेजा, विनोद ढूढाणी व भरत चावला थे।