बीकानेर
15 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन सोमवार से जिले के 223 केंद्रों पर सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगा। जिले में करीब एक लाख 77 हजार 378 किशोर-किशोरियों को वैक्सीनेशन योग्य माना है। इन्हें 3 जनवरी से को-वैक्सीन का पहला टीका लगाया जाएगा। ग्रामीण एरिया की 70 स्कूलों को भी चिन्हित किया गया है, जहां 3 जनवरी को वैक्सीनेशन होगा। चार सप्ताह के अंतराल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।
जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2005, 2006 या 2007 में हुआ है, उनका ऑनलाइन या ऑन साइट रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन के पहले दिन सोमवार को करीब 45484 किशोर-किशोरियों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा था।
सोमवार से शहर और ग्रामीण एरिया में 15 प्लस वैक्सीनेशन करने के लिए सीएमएचओ टीम ने रविवार शाम को ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में वैक्सीन की डोज पहुुंचा दी थी। जिन स्थानों पर 18 प्लस का वैक्सीनेशन चल रहा है, अधिकतर उन्हीं केंद्रों पर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया है।