Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बगैर संसाधन प्रभावित हो रही बच्चों की पढ़ाई

– महात्मा गांधी विद्यालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग राजस्थान सरकार से की है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष हंसराज बिस्सु ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालय खोलना राज्य सरकार की महत्ती योजनाओं में से एक योजना है। लेकिन अभी इसमें इतनी खामियां रह गई हैं कि जिन्हें दूर करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अभी संविदा कर्मी रखे गए हैं। संविदा कर्मी सिर्फ गांव में लगा दिए जबकि इन्हें शहर में भी लगाना चाहिए था। शहरों में भी पढ़ाई खराब हो रही है। अध्यापक न होने की वजह से बच्चों की क्लास सुचारू रूप से नहीं लग पा रही है। इसके अलावा दो माह सेशन को निकल गए हैं लेकिन अभी तक कक्षा प्रथम व द्वितीय की पुस्तकें नहीं आई हैं। अब तक बच्चों को किताबें मिल जानी चाहिए थीं और सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि करीब 15 हजार कर्मचारी परीक्षा देकर बैठे हैं। अभी उनका इंटरव्यू शेष है। उन्हें स्कूलों में न लगाने से पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके अलावा महात्मा गांधी विद्यालयों में सफाई कर्मचारी, गार्ड, क्लर्क स्टाफ आदि की नियुक्ति करनी है। लेकिन यह व्यवस्था अभी तक नहीं हुई। यह सब न होना इस बात का द्योतक है कि सरकार की इस महत्वाकांशी योजना को कहीं न कहीं कमजोर किया जा रहा है। वर्तमान सरकार दोबारा आती है तो यह योजना कारगर हो पाएगी, इस पर अभी संशय है। वर्तमान सरकार दोबारा नहीं आई तो साफ है कि अन्य सरकारें इस योजना को न चलाएं। यह योजना तभी कारगर होगी जब सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस योजना को कारगर साबित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ सहित अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं। तभी यह योजना कामयाब हो पाएगी। अन्यथा सरकार के लिए यह चुनावी स्टंट होगा।