नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और खेल जगत से जुड़ी गतिविधियां इससे प्रभावित हो रही हैं। बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पर भी इसका असर पड़ा है। बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने यह जानकारी दी है। इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल की टीम में कोरोना के सात मामले आने के बाद मुंबई के साथ उसका अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल की टीम में कोरोना के सात मामले आने के बाद मुंबई के साथ उसका अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया है। रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन 13 जनवरी से शुरू होगा। इस बार बंगाल की टीम ग्रुप बी में है। उसके साथ विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा की टीम है। बंगाल का पहला मैच 13 जनवरी से त्रिपुरा के खिलाफ होना है।