बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से ज्यादातर संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर, एंटरटेनमेंट पार्क शामिल हैं। बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से राज्य में सभी सरकारी और निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल होंगी।