Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फ्लाइट में जगजीत गाते रहे, लैंडिंग आधे घंटे लेट हुई:पाकिस्तान ने जो जासूस पीछे लगाया वो फैन निकला, बेटे की मौत के बाद गायिकी छोड़ी

अगर आप गजलों के शौकीन हैं तो आपके पसंदीदा गायकों में जगजीत सिंह शामिल होंगे ही। मखमली आवाज के मालिक जगजीत के जिक्र के बिना गजलों की बातें अधूरी हैं। आज उन्हीं गजल सम्राट का 82वां जन्मदिन है। जगजीत सिंह के लिए दीवानगी का जो आलम रहा है, वैसा किसी गायक के लिए देखने को नहीं मिला।

कॉलेज के जमाने से गजलें गा रहे जगजीत को सुनने की फरमाइशों का दौर हमेशा लगा रहता था। किस्सा है कि एक बार जगजीत किसी फ्लाइट में थे और फ्लाइट में ही लोगों ने उनसे गजल की फरमाइश कर दी। जगजीत गाते रहे, फ्लाइट आसमान में चक्कर लगाती रही और आधे घंटे बाद लैंड हुई।

जगजीत की जिंदगी ऐसे ढेरों किस्सों से भरी हुई है। खुद स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी उनकी आवाज की दीवानी थीं और मुंबई में जब भी शो होता, वो बकायदा टिकट खरीदकर जगजीत को सुनने जाती थीं। लता जी ने भी जगजीत सिंह के साथ एक म्यूजिक एलबम सजदा में गजलें गाई थीं। हालांकि, जगजीत की जोड़ी उनकी पत्नी चित्रा के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी। चित्रा और जगजीत की लव स्टोरी भी सबसे अलग है।