नई दिल्ली
फ्यूचर रिटेल ने दिल्ली हाईकोर्ट से अमेजन के साथ चल रही आर्बिट्रेशन प्रोसीडिंग्स को अवैध घोषित करने के लिए कहा है। फ्यूचर रिटेल ने कहा कि देश की एंटीट्रस्ट एजेंसी उसकी और अमेजन की 2019 में हुई डील को सस्पेंड कर कर चुकी है। ऐसे में ये डील अब लीगल नहीं है।
अमेजन और फ्यूचर रिटेल के बीच लंबे समय से डील को लेकर चल रहे विवाद की सुनवाई सिंगापुर आर्बिट्रेशन पैनल में हो रही है, लेकिन दोनों पक्ष आर्बिट्रेटर के लिए गए कुछ फैसलों को लागू करने या रद्द करने के लिए भारतीय अदालतों में केस लड़ रहे हैं।