Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फुटबॉल खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। 12 साल से 16 साल तक के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन करने के लिए जिंक फुटबॉल अकेडमी राजस्थान, उदयपुर के प्रशिक्षकों की टीम बुधवार को टाउन के नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में पहुंची। टीम में शामिल प्रशिक्षकों की ओर से पंजीयन के बाद खिलाड़ियों को टीम में बांटकर मुकाबले करवाए गए। दो दिवसीय ट्रायल गुरुवार को भी चलेगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। टीम की ओर से चयनित खिलाड़ियों का उदयपुर स्थित अकेडमी में कैंप होगा। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर अंडर 14 और अंडर 17 टीम खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया जाएगा। जिंक फुटबॉल अकेडमी के कोच श्याम मनी ने बताया कि अकेडमी की ओर से फुटबॉल खिलाड़ियों का भविष्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अकेडमी प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जिंक फुटबॉल अकेडमी की ओर से चयनित चार खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल टीम में खेल रहे हैं। इस मौके पर अकेडमी कोच श्याम सुन्दर शेखावत, भटनेर फुटबॉल क्लब सचिव गुलजार अहमद, जयप्रकाश, आदिल, नयूम, हितेश, अमित, निखिल आदि मौजूद थे।