टेलीविजन और फिल्म अभिनेता मुकुल देव को कौन नहीं जानता। दर्शक दीर्घा में उनके चाहने वालों की अपनी एक फौज है। अलग-अलग भाषाओं की तमाम फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने के लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने हिंदी के साथ ही पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। आपको बता रहे हैं मुकुल देव के बारे में कुछ ऐसी बातें जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे।