Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फार्मेसी काउंसिल आॅफ इण्डिया से मिली 60 सीटों की मान्यता

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हाल ही में किए गए निरीक्षण के बाद टाउन स्थित टाइम्स फार्मेसी कॉलेज को सत्र 2022-23 के लिए 60 सीटों की मान्यता मिली है। प्राचार्य अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि फार्मेसी काउन्सिल आॅफ इण्डिया की ओर से सभी कॉलेजों की जांच करवाई जा रही है। इसमें फार्मेसी काउन्सिल आॅफ इण्डिया योग्य स्टाफ की उपलब्धता, शिक्षा की गुणवता पर ही पूरी सीटों की मान्यता जारी करती है। इस बार फार्मेसी काउन्सिल आॅफ इण्डिया सभी फार्मेसी संस्थानों की सीटें घटा रही हैं। जबकि टाइम्स फार्मेसी कॉलेज की गुणवत्ता के कारण 60 सीटों की मान्यता मिली है। चेयरमैन डॉ. सागरमल लड्ढा, डायरेक्टर गोपाल किशन लड्ढा, कोषाध्यक्ष कपिल लड्ढा ने स्टाफ को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी जांगू, टाइम्स पब्लिक स्कूल प्राचार्य डीएन महर्षि, राकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।