Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
फार्मासिस्ट ने काली पट्टी बांध कर किया काम
by seemasandesh
वेतन विसंगतियां सहित सात सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है कार्मिक श्रीगंगानगर(सीमा संदेश)। शहर के सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे फार्मासिस्ट ने शनिवार को हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम करते हुए विरोध-प्रदर्शन जताया। फार्मासिस्ट लंबे समय से मांगों के संबंध में रोष प्रदर्शन करते आ रहे हैं। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकी.) के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला शाखा श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में जिले भर के फार्मासिस्ट ने जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी तथा डिस्पेंसरी पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। संगठन मंत्री शैलेन्द्र ने बताया कि प्रदेश भर के फार्मासिस्ट विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत है। इनमें नर्सिंग संवर्ग के समान वेतन भत्ते, ग्रेड पे विसंगति दूर करने, पदनाम परिवर्तन कर फार्मेसी आॅफिसर एवं सीनियर फार्मेसी आॅफिसर करने, 817 पदों पर 31 अगस्त तक डीपीसी करके पदस्थापन देने, फार्मासिस्ट भर्ती 2023 को पूरा कर आचार संहिता से पूर्व नियुक्ति देने, सभी डीडीसी पर संविदा फार्मासिस्ट, हेल्पर तथा मशीन विद मैन की नियुक्ति करने तथा उन्हें संविदा सेवा नियम 2022 के तहत सम्मानजनक वेतन दिए जाना है। 28 अगस्त को जयपुर में कैंडल मार्च उपाध्यक्ष प्मिढ़ा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के मुख्य कर्णधार फार्मासिस्ट की जायज मांगों पर आज तक कोई क्रियान्वित नहीं की गई, जिससे पूरे फार्मासिस्ट संवर्ग में रोष है। 28 अगस्त को जयपुर में शहीद स्मारक पर विशाल कैंडल मार्च का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें प्रदेश के फार्मासिस्ट भाग लेंगे।