नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बुधवार को अंडर -19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। कोरोना महामारी के कारण भारत की तैयारियां काफी बाधित हुई। चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराकर टूर्नामेंट में आगाज किया। इसके बाद हालांकि कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आयरलैंड के खिलाफ बमुश्किल 11 खिलाड़ी जुट सके।
युगांडा के खिलाफ छह रिजर्व खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा गया। भारतीय टीम ने हालांकि आयरलैंड और युगांडा दोनों को हराया और क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को मात दी। अब भारत के पास पूरी मजबूत टीम है और निशांत सिंधू भी संक्रमण से उबर चुके हैं। भारत आईसीसी अंडर -19 विश्व कप के ग्रुप बी की अंक तालिका में शीर्ष पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया अंडर -19 ग्रुप डी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।