नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार (25 सितंबर) को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के लिए हैदराबाद पहुंच गई हैं। टी20 सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता था, जबकि वर्षाबाधित दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी। इस सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि पहले मैच में हारने के बाद दूसरा मैच सिर्फ 8-8 ओवरों का खेला गया था, ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये मैच ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराकर आत्मविश्वास हासिल करने का मौका होगा।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर काफी खुश हुए और सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखे।