Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फहराएगा कांग्रेस का परचम : चांडक

श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अशोक चांडक ने कहा है कि पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस का ही परचम फहराएगा, क्योंकि भाजपा का दोहरा चरित्र देश के लोगों के पूरी तरह से सामने आ गया है। जनता अब कांग्रेस में ही अपना विश्वास व्यक्त कर रही है। यह बात उन्होंने जवाहर नगर स्थित निजी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस बैठक में श्रीगंगानगर पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच, पंच, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। चांडक ने इस अवसर पर पूर्व सभापति जगदीश जांदू का स्मरण करते हुए उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने स्पष्ट किया और कहा कि संकल्प लें कि टिकट किसी भी कार्यकर्ता को मिले, हम सभी को एकजुट होकर और आपसी मतभेदों को नजरअंदाज कर पार्टी प्रत्याशी को अधिकाधिक वोटों से विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में कांग्रेस के ही प्रधान, उप प्रधान और जिला परिषद में जिला प्रमुख व उप जिला प्रमुख निर्वाचित करवाना हमारा प्रथम व अंतिम लक्ष्य है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में डायरेक्टर पद के कांग्रेस प्रत्याशियों का डटकर सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिवदयाल गुप्ता, राजेश नागर, सोहनलाल नायक, धर्मेन्द्र मौर्य, सरपंच सुनीता सीगड़, सरपंच प्रगट सिंह गिल, सरपंच राकेश कुमार, सरपंच रणजीत झाझड़िया, सरपंच मोहनलाल रिणवा, सरपंच संदीप नाथ, सरपंच सतपाल बिश्नोई तथा अन्य पूर्व सरपंच, पंच, पूर्व डायरेक्टर व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *