Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फसल बीमा व मुआवजा दिलाने की मांग

टोपरियां (सीमा सन्देश न्यूज)। ढण्ढेला गांव के किसानों ने फसल बीमा व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। इसके अनुसार 2019- 20 का खराबा हुआ है। इसकी किस्त 13,600 आनी थी परन्तु अभी तक नहीं मिली। राजस्व पटवारी, पटवारी के नुमाइंदों व बीमा कंपनी के अधिकारीयों ने गलत तरीके से फसल की कॉप कटिंग की। इसके चलते पटवारी के चहते काश्तकारों के खाते में क्लेम आ गया और ज्यादातर किसान बीमा से वंचित रह गऐ। ग्रामीण मंगलवार को एसडीएम श्वेता कोचर और विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र चाचाण से मिले। इस दौरान दोनों ने किसानों को आश्वास्त किया अगर जांच में शिकायत सही मिलती है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। मुआवजे की मांग का ज्ञापन देने वालों में वर्तमान सरपंच हजारीराम नायक, पूर्व सरपंच रामजी लाल व प्रताप महायच, रामकुमार किरोड़ीवाल , लूणाराम, सुभाष चंद्र , तेजपाल शर्मा, मोहरसिंग स्वामी, धर्मपाल शर्मा , दिलीप , नत्थूराम, कृष्ण लाल, संतलाल, इंद्रपाल इत्यादि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *