Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फसल बीमा क्लेम में लाखों रुपए का गड़बड़झाला

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। क्षेत्र के गांव बिरकाली में फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम में लाखो रुपये का गड़बड़झाला सामने आया है। जिसके बाद अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष मंगेज चौधरी के नेतृत्व में बिरकाली गांव के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपकर सम्पूर्ण मामले की जांच करवाने की मांग की है। विदित्त रहे कि गत दिनों ढण्ढेला गांव में भी फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर फसल बीमा क्लेम उठाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर मामले की जांच करवाने के निर्देश दिये थे। सोमवार को बिरकाली गांव के ग्रामीणों द्वारा सोंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए कूटरचित तरीके से फसल बीमा के कागजात तैयार कर राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है। मंगेज चौधरी ने सम्पूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए बताया कि अगर समय रहते दौषियों के खिलाफ कार्यवाही नही कि गई तो आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों के हको के साथ खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा। जहां-जहां गड़बड़ी सामने आ रही है। वहां अगर प्रशासन ने निष्पक्षता से जांच नही कि तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेगें। मंगेज चौधरी ने बताया कि बिरकाली व ढण्ढेला में मिलीभगत कर मूंगफली का क्लेम उठा लिया गया जो कि गलत है। इस मौके पर रणवीर खींची, राकेश पूनिया ,नरेश खाती, रामकुमार बलारा मेहरचंद सहारण, गोपी जाखड़, मोहर सिंह, पतराम जाखड़, कृष्ण गोदारा, नवीन, पालाराम, मघाराम जाखड़, बेगराज सिहाग, बृजलाल शर्मा, सुरेश बराच, श्यामलाल जाखड़, कालू बरोड़ ,धर्मपाल बैनीवाल, फूलाराम नाई आदि किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *