Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग:हिंदुमलकोट उपतहसील पर किसानों ने किया प्रदर्शन, कहा किसानों की फसलों का हो सर्वे

श्रीगंगानगर. जिले में सरसों की फसल में पाळा पड़ने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग के संबंध में मंगलवार को किसानों ने हिंदुमलकोट उपतहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि उनकी फसलों के नुकसान के लिए उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। उनका कहना था कि फसलों का सर्वे ही नहीं किया गया है। सरकार फसलों का सर्वे करवाकर नुकसान का मुआवजा दे तो किसानों को लाभ होगा।

उपतहसीलदार को ज्ञापन देते ग्रामीण।

उपतहसीलदार को ज्ञापन देते ग्रामीण।

उपतहसील पहुंचकर नारेबाजी
किसानों ने एडवोकेट मुकेश गोदारा के नेतृत्व में उपतहसील कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि इस बार जिले में बड़ी संख्या में किसनों ने सरसों की फसल बोई है लेकिन पिछले दिनों पड़े पाळे के कारण फसलें नष्ट हो गई। सरसों की फसल पर फलियां तो नजर आ रही है लेकिन तेज सर्दी और पाळे के कारण अंदर से बीज नष्ट हो गए हैं। इससे किसान परेशान हैं।
गोदारा ने बताया कि इलाके के किसानों की परेशानी को लेकर वे उपतहसील पर डटे थे। इस संबंध में उपतहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।