जयपुर
राजस्थान में मौसम साफ होने के बाद उत्तरी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी। सीकर के फतेहपुर और जयपुर के जोबनेर में एक बार फिर पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया। जोबनेर में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर, गंगानगर, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर समेत कई जिलों में हवा से गलन भरी सर्दी पड़ना शुरू हो गया। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे कुछ क्षेत्रों में 6 से 8 जनवरी के दौरान बारिश हो सकती है।
जयपुर के मौसम की स्थिति देखें तो ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्के बादल छाए रहे। हालांकि थोड़ी देर बाद मौसम साफ हो गया और धूप निकलने लगी। यही स्थिति चूरू, सीकर, झुंझुनूं के अलावा अलवर, गंगानगर, बीकानेर, नागौर क्षेत्र में रही। यहां भी बीती रात सर्दी से लोग ठिठुर गए। अजमेर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर क्षेत्र में आज सुबह आसमान में बादल देखे गए। वहीं बीकानेर में न्यूनतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में गलन भरी सर्दी पड़ने और कहीं-कहीं तेज अति शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।