भीलवाड़ा
भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। गिरते ही वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ जवान मनोज दय्या ने अधेड़ को तुरंत पकड़ लिया, इससे उसकी जान बच गई। घटना 5 दिन पुरानी है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया। दरअसल, बुजुर्ग चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था। अचानक से उसका बेलेंस बिगड़ गया।
भीलवाड़ा आरपीएफ चौकी प्रभारी महावीर खोईवाल ने बताया कि निर्मल कुमार जैन 5 दिन पहले अपनी बेटी को छोड़ने के लिए आए थे। स्टेशन से रात साढ़े दस बजे अजमेर ब्रांद्रा ट्रेन जाती है। निर्मल कुमार ने अपनी बेटी को ट्रेन में बिठा दिया था। इसके बाद वह ट्रेन में ही बात कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन चलने लगी।
निर्मल कुमार ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इस दौरान वे ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस गए। मौके पर जवान मनोज खड़ा था, उसने निर्मल कुमार का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अन्य यात्रियों की मदद से निर्मल कुमार को बाहर निकाला गया। इस हादसे में निर्मल को चोटें आई, लेकिन जवान की सतर्कता से उनकी जान बच गई।