नई दिल्ली
एप्पल के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि फॉक्सकॉन की श्रीपेरंबदूर सुविधा को परिवीक्षा पर रखा गया है। बयान में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को भुगतान जारी रहेगा, जबकि परिचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं।
फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हम अपनी स्थानीय प्रबंधन टीम और हमारी प्रबंधन प्रणालियों का पुनर्गठन भी कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम आवश्यक उच्च मानकों को प्राप्त कर सकें और बनाए रख सकें। इस बीच, एप्पल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि सुविधा फिर से शुरू होने से पहले सख्त मानकों को पूरा किया जाए। उन्होंने एक ईमेल में कहा कि हम स्थितियों की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि एप्पल के फॉक्सकॉन में पिछले हफ्ते फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया था। यह गड़बड़ी चेन्नई के श्रीपेरंबुदूर शहर में फॉक्सकॉन प्लांट में देखी गई थी। जिसकी वजह से ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के प्लांट में प्रोडक्शन 18 दिसंबर को रोक दिया गया था।