अजमेर
अजमेर में प्रॉपर्टी व्यवसायी को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कारोबारी से महिलाओं ने 17 लाख रुपए और एक प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली। पीड़ित व उसकी पत्नी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को रामगंज पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अजमेर के सुभाष नगर निवासी देशराज सिंह राजपूत व उसकी पत्नी इंद्रा देवी ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 5 जुलाई की शाम लगभग 7-8 बजे के बीच संदीप, देशराज को राहुल के घर लेकर गया। वहां पहले से ही मोना उर्फ मनीषा, राहुल सिंह व उसकी पत्नी जीवन मौजूद थे। घर पहुंचने पर इन लोगों ने राहुल को शराब पिलाई और खुद भी खूब पी। ज्यादा शराब पीने से देशराज नशे में हो गया। उनलोगों ने उसे घर नहीं जाने दिया। जबरदस्ती रोक लिया। चूंकि राहुल से उसकी पहले से ही दोस्ती थी, इसलिए वह रुक भी गया।