Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
प्रेम-मोहब्बत की राजनीति, दुश्मनी नहीं, पार्टियों में विचारधारा की लड़ाई : गहलोत
by seemasandesh
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिया हिस्सा, राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ समारोह हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर संभाग के दौरे के दौरान दोपहर को हनुमानगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के जिला स्तरीय आयोजन के समापन समारोह में हिस्सा लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले देखे। राजस्थान कांग्रेस में उत्पन्न सियासी संकट के बीच शुक्रवार की रात्रि को ही दिल्ली से जयपुर लौटने के बाद बीकानेर संभाग के दौरे पर पहुंचे गहलोत ने हनुमानगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इतिहास गवाह है कि प्रेम-मोहब्बत की राजनीति होती है। दुश्मनी नहीं होती। पार्टियों में विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों के विचारधारा से सब वाकिफ हैं। इन सबके बीच सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का प्रयोग किया ताकि आपस में प्रेम व भाईचारा रहे। सीएम ने राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता को हैप्पीनेस इंडेक्स का बेहतर जरिया करार देते हुए कहा कि इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि इसका आयोजन आपसी भेदभाव व तनाव को खत्म करने के मकसद से किया गया है। आज इस प्रतियोगिता में लाखों की तादाद में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में यह हमारे लिए निश्चित रूप से खुशी का मौका है। अब तीसरा चरण पूरा होने राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी जो अंतिम चरण होगा। राजीव गांधी ग्राणीण ओलंपिक से खुशनुमा माहौल बना है। जनता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर ही अब जल्द ही शहरी ओलंपिक की शुरुआत होगी। हर साल यह खेल होंगे। इससे जिले में खेल का माहौल बनेगा। प्रतिभाएं निखरकर सामने आएंगी। खिलाड़ी अपने गांव-शहर का नाम रोशन करेंगे। खेलों को प्रोत्साहन देने का संकल्प सरकार ने लिया है। अब तक 229 युवाओं को नौकरी दी है। सीएम ने बताया कि पहले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी को मुश्किल से 30-40 लाख रुपए मिलते थे। अब गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार जो कहती है, करती है। हमसे जो मांगा वह दिया। हनुमानगढ़ में 350 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बन रहा है। नर्सिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, कन्या महाविद्यालय के लिए सरकार ने छह करोड़ रुपए दिए। गहलोत ने कहा कि वे बचपन से ही अंग्रेजी के खिलाफ रहे लेकिन अब समझ में आया कि अंग्रेजी काम की है। अंग्रेजीवालों को बड़े पैकेज मिलते हैं। इसलिए राजस्थान के नौजवान पीछे क्यों रहें। 8-10 सालों में गांव के बच्चे अंग्रेजी में बात करने लगेंगे, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री की अच्छी सोच ने युवाओं को मौका दिया है। फसल बीमा के मुद्दे पर कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार पैरवी कर रही है। भारत सरकार से शेयर मिलते ही गांवों में बीमा राशि बांटने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नोहर विधायक अमित चाचाण ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल को देश का सबसे बड़ा आयोजन करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब को गणेश और किसान को भगवान मानने वाले नेता हैं। चाचाण ने हनुमानगढ़ में चार साल में हुए विकास कार्यांे के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही किसानों को उनके हक का पानी दिलाने की बात सीएम के सामने रखी। कार्यक्रम को जिला प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल व भादरा विधायक बलवान पूनिया ने भी संबोधित किया। इससे पहले भादरा विधायक बलवान पूनिया ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मंचासीन अन्य अतिथियों को भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पगड़ी पहनाई। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद महात्मा गांधी की वेशभूषा धरे बालक को मंच पर बुलाकर पगड़ी व सूत की माला उसे पहनाई।