Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

प्री-मानसून; बादलों से घिरा आसमां, जमकर बरसात

श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। दोनों जिलों में मंगलवार को बादलों से आसमां घिरा रहा। दोपहर को बादलवाही के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। आंधी के कुछ मिनटों में ही जमकर बारिश हुई। प्री-मानसून की इस बारिश ने तापमान में गिरावट लाते हुए लोगों को गर्मी से राहत दी है। बारिश का दौर दोपहर में शुरू हुआ और रात तक रुक-रुककर चलता रहा। शाम 4 बजे के करीब बादल कुछ समय के लिए छंटे, लेकिन फिर से हवाएं चलीं और दूसरी तरफ से बादल आ गए। इसके बाद दोबारा बारिश हुई। शाम को मौसम बहुत ही सुहावना रहा। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के विभिन्न कस्बों और गांवों में अच्छी बरसात के समाचार हैं।
अनूपगढ़ संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारानी इलाके में बारिश बहुत ही फायदा देगी। दौलतपुरा संवाददाता ने बताया कि संगतपुरा, 9 एच बड़ा, 8 और 10 क्यू में अच्छी बरसात हुई। चक 4 क्यू में जगदीश बेनीवाल के खेत में लगी सोलर प्लेटें उखड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *