Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

प्रापर्टी व्यवसायी से बंदूक की नोक पर तीन लाख रुपए की लूट

अलवर (वार्ता). अलवर जिले के खेड़ली पुलिस थाना क्षेत्र में कस्बे के निकट अखेगढ खेड़ली कच्चे रास्ते बाईपास पर एक प्रोपर्टी व्यवसायी पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार हथियारों से लैस बदमाशों ने फायरिंग कर कार मे रखें तीन लाख रुपए लुटकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार मंगलवार बीती रात सूचना मिली कि अखेगढ खेड़ली बाईपास के समीप बदमाशों द्वारा एक कार सवार प्रोपर्टी व्यवसायी दिनेश यादव निवासी वाईपास रोड़ खेड़ली के ऊपर फायरिंग कर कार मे रखें तीन लाख रुपये लुट ले गए हैं जिस पर तत्काल डीएसपी अशोक चौहान खेड़ली थानाधिकारी महावीर प्रसाद मय दल के पहूचें और मौका मुआयना कर लुट की घटना पर नाकाबंदी और तलाश शुरू की और मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया।
पीड़ित दिनेश यादव ने बताया कि वह प्रापर्टी खरीदने और बेचने का काम करता है और समीपवर्ती गांव अखेगढ मे एक प्रोपर्टी खरीदने के लिए गया था। रात करीब आठ बजे खेड़ली अपनी कार से लौट रहा था कि रास्ते मे टॉयलेट करने रुका कि दो मोटरसाइकिलों पर चार पांच लोगों ने कार पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे वह डर से चिल्लाते हुए भाग छूटा जिस पर बदमाशों ने पत्थर से पैर मे प्रहार किया और पास ही बने मकानों में शरण ली तथा बदमाशों ने कार मे रखें तीन लाख रुपए लूट लिए।