Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी

  • पार्क में रोपे 100 से अधिक छायादार-फलदार व औषधिय पौधे
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिले के अलग-अलग गांवों से शहर में पढ़ने के लिए आए युवाओं ने शुक्रवार को जंक्शन की सिविल लाइन सी ब्लॉक स्थित राजा पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान युवाओं की ओर से पार्क में करीब 100 छायादार, फलदार व औषधिय पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल करने का संकल्प लिया गया। जंक्शन के एमडी कॉलेज आॅफ एज्युकेशन में अध्ययनरत टिब्बी क्षेत्र के केहरवाला गांव निवासी सुरेन्द्र लाखोटिया ने कहा कि आज उनकी ओर से की गई यह छोटी सी पहल, बढ़ते हुए पेड़ के साथ कल हमारा गर्व बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़-पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं इनसे हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है जो स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से स्वैच्छिक रूप से पौधरोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान करते हुए इस बात पर जोर दिया कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। लाखोटिया ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे जहां भी पढ़ने जाएं अपने आसपास सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ जरूर लगाएं। भादरा के डूंगरबास निवासी व एथलेटिक्स खिलाड़ी पवन मेघवाल व पवन सरोवा ने बताया कि आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। अगर समय रहते ही प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालों को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा। इसलिए प्रकृति को बचाने के लिए आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक होना होगा। नोहर क्षेत्र के कर्मसाना गांव निवासी खिलाड़ी राकेश बरोड़ ने कहा कि पेड़-पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें। इस मौके पर साहिल कम्बोज सहारणी, आकाशदीप मेहरवाला, अपराजित मानकसर, अध्यापक भूपेन्द्र भाकर, सिकन्दर लाखोटिया सहित कई युवा मौजूद थे।