हनुमानगढ़
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम अर्जित करने में राजस्थान में टॉप रहे हनुमानगढ़ में अब बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एसीबी की जांच में दो पटवार मंडलों ढंढेला और मलसीसर में ही 8.8 करोड़ का फर्जी क्लेम उठाना सामने आया है। यहां 1593 बीमा पॉलिसी में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। हैरानी की बात है कि कई ऐसे लाेगों ने बीमा क्लेम उठा दिया, जिनके पास जमीन नहीं है। कई ने तो सरकारी भूमि के खाता या खसरा नंबर का प्रयोग कर फसल खराबा दिखाया और उन्हें क्लेम भी मिल गया।
यही नहीं एक ही फसल का दो-तीन जगह से क्लेम उठाने का मामला भी आया है। अब एसीबी नोहर और भादरा तहसील क्षेत्र की जांच भी करेगी। इसके अलावा कानसर और बोझला ग्राम पंचायत क्षेत्र के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। यहां भी बड़ा घोटाला उजागर होने की संभावना है।
दरअसल, खरीफ सीजन-2020 में नोहर और भादरा के दो गांवों में करोड़ाें रु. के गबन के आरोप में मामला एसीबी तक पहुंचा था। अब जांच के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एसीबी के एसपी गगनदीप सिंगला के नेतृत्व में 3 एएसपी, 1 डीएसपी व 2 सीआई जांच करेंगे।