प्रदेशाध्यक्ष पूनिया बोले, कानून की ताकत से बढ़ो आगे
by seemasandesh
कांग्रेस विधि विभाग की बैठक आयोजित हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को जंक्शन में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान व चन्द्र कैलाश स्वामी थे। कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया ने बैठक में अधिवक्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूनिया ने अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा कानून लागू करने पर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी अधिवक्ता रोजाना एक घंटे एकजुट होकर चर्चा करने की बात कही। प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं को होने वाली परेशानी का समाधान करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि चुनाव अधिनियम को पढ़ने से ही अधिवक्ताओं की ताकत का पता चलेगा और आगे बढ़ोगे। जिलाध्यक्ष अजय हुड्डा ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का भी दायित्व है कि गरीब को गणेश मानकर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें। इस मौके पर विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच, दुलीचंद चांवरिया, अनिल चौयल, मदन बुरड़क, विजय गोंद, हरमीत बलजोत, बजरंग सिल्लू, राजेन्द्र बरोड़, बजरंग सिंह, मकबूल खां, हरविन्द्र गिल, शैलेन्द्र बिश्नोई आदि मौजूद रहे।