Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पौधे लगाकर पर्यावरण शुद्धता में सहयोग का दिया संदेश

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन के सेक्टर छह स्थित दून चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय व दून कॉन्वेंट एकेडमी में शनिवार को हरियाली तीज पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था अध्यक्ष विरेन्द्रपाल सिहाग व निदेशक लक्ष्मीनारायण कस्वां ने मां सरस्वती व गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। उन्होंने इस मौके पर वातावरण व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए विद्यार्थियों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल करने का आह्वान किया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पौधे लगाकर पर्यावरण शुद्धता में सहयोग का संदेश दिया। बच्चों ने कविताएं प्रस्तुत की। साथ ही नृत्य किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य गमदूर सिंह, मनीषा छाबड़ा, माया देवी, उपप्रधानाचार्य नीतू स्वामी, ममता, रीना मिड्ढा, राहुल देव, विजयलक्ष्मी शर्मा, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार, शिवानी अरोड़ा, करुणा गोस्वामी, शालू, अन्जू, मेघा, संदीप कुमार, काजल, स्नेहा रानी, पूजा, पार्वती, प्रियंका, विक्रम जांगिड़ आदि मौजूद रहे।