पेगासस स्पाइवेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पैनल ने और अधिक जानकारी मांगी है। पैनल ने कहा है कि जिन लोगों को लगता है कि उनके फोन हैक हुए, वो इसकी जानकारी दें। कमेटी ने पब्लिक नोटिस में ऐसे लोगों से 7 जनवरी तक संपर्क करने को कहा है।
न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत सरकार ने 2017 से 2019 के दौरान करीब 300 भारतीयों की जासूसी की। इन लोगों में पत्रकार, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, विपक्ष के नेता और बिजनेसमैन शामिल थे। सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर के जरिए इन लोगों के फोन हैक किए थे। इसके बाद ही सरकार के खिलाफ कई लोगों ने कोर्ट में याचिका लगाई थी।