Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर देख KRK बोले- ’26 साल के लड़के के किरदार में 60 साल के बुढ़ऊ अक्षय कुमार अंकल कैसे?’

मुंबई

अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। केआरके (KRK) अक्सर बॉलीवुड और सिनेमा से मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं और उन्हें क्रिटिसाइज भी करते हैं। केआरके फिल्मों और ट्रेलर्स के रिव्यू भी करते हैं। ऐसे में हाल ही में केआरके ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), सोनू सूद (Sonu Sood) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) का ट्रेलर रिव्यू किया। अपने ट्रेलर रिव्यू में केआरके ने फिल्म पृथ्वीराज को डिजास्टर बताया है।

केआरके ने बताई पृथ्वीराज की कहानी
पृथ्वीराज के ट्रेलर का रिव्यू करते हुए केआरके कहते हैं, ‘ट्रेलर चालू होता है और लिखा हुआ आता है कि ये कहानी बारहवीं सदी की है, पृथ्वीराज के पिता का देहांत हो गया है और अब उत्तराधिकारी चुनने का वक्त आ गया है और दिल्ली का राजा बनाया जाता है पृथ्वीराज को। अब आपको ये बताना बेहद जरूरी है कि महज 26 साल की उम्र में पृथ्वीराज चौहान मर गया था। जंग हुई थी मोहम्मद गौरी के साथ और वो जंग हार गया था। मो. गौरी ने उसे पकड़ लिया था और उसके बाद उसे मार दिया गया था।’