प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट की महिला वकील ने बिहार कैडर के IAS संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि गैंगरेप के बाद एक बेटे को जन्म दिया है, उसका पिता कौन है, इसकी जांच करने के लिए DNA टेस्ट किया जाए। महिला ने कहा कि विधायक ने बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया और IAS हंस ने बात करने से ही इनकार कर दिया है।
कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि महिला की सुरक्षा की जाए। इस मामले की सुनवाई अब 7 जनवरी को होगी।