Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पूर्व मंत्री भाटी ने अपने क्षेत्र में फिर से कहा, कार्यकर्ताओं की इच्छा पर चुनाव लड़ेंगे

बीकानेर

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी एक बार फिर कोलायत में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा है कि अगर कार्यकर्ताओं की इच्छा होगी तो वो फिर से चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। भाटी रविवार को उस डेयरी पर पहुंचे, जहां आग लगने से आठ गायों की मौत हो गई थी। पूर्व मंत्री ने यहां डेयरी संचालक को एक लाख रुपए का चैक भेंटकर आर्थिक सहायता भी दी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में दमकल नहीं होने पर भी चिंता जताते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही दमकल की व्यवस्था की जाएगी।

इससे पहले भी भाटी दो-तीन बार चुनाव लड़ने का बयान दे चुके हैं। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से चुनाव हारने के बाद से देवी सिंह भाटी स्वयं चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय कर चुके थे लेकिन अब वो फिर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में भाटी न सिर्फ श्रीकोलायत में बल्कि बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों पर भी सक्रिय हो रहे हैं।