Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पूर्व गेंदबाज का दावा- मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि वे सरफराज को कभी वापस नहीं आने देंगे

नई दिल्ली

पाकिस्तान को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में सात टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के लिए ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के लिहाज से अहम है। उधर, पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 के खिताबी मुकाबले में मिली हार के बाद नए प्लान बनाने में जुटी है, क्योंकि उस टूर्नामेंट में टीम के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाए गए थे। टीम का मध्य क्रम भी चिंता का कारण है। 

कप्तान बाबर आजम का टूर्नामेंट कुल मिलाकर खराब था। वहीं, रिजवान संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 117.57 था, जिसके कारण पूर्व क्रिकेटरों ने उनके इंटेंट पर सवाल उठाए थे। रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में कुछ बदलाव किया और उन्होंने 46 गेंदों में 68 रन बनाए, लेकिन मध्य क्रम फिर भी लड़खड़ाता नजर आया। पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बनाए थे। उधर, एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रिजवान और सरफराज अहमद को लेकर बड़ा बयान दिया है।   

दरअसल, मोहम्मद रिजवान के दस्ताने संभालने के बाद से विकेटकीपर सरफराज अहमद साइड लाइन हो गए हैं। टीम के मौजूदा हालत को देखते हुए फैंस और पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं कि उनकी वापसी हो। हालांकि, पाकिस्तान ने बैकअप भूमिका में एक युवा मोहम्मद हैरिस पर अपना विश्वास रखना जारी रखा। पाकिस्तान के टेलीविजन चैनल जियो सुपर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने सरफराज के अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर एक बड़ा दावा किया। बख्त ने खुलासा किया कि सरफराज के अब पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने की संभावना नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि रिजवान ने कहा है कि वह “उन्हें वापस नहीं आने देंगे।”