Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
पूर्ववर्ती सरकार की योजनाएं बंद कर कांग्रेस ने किया धोखा
by seemasandesh
भाजपा नगर मण्डल कार्यसमिति की बैठक में वक्ताओं के निशाने पर रही राज्य सरकार हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन कार्यसमिति की बैठक रविवार को जंक्शन के वार्ड 16 स्थित झूलेलाल धर्मशाला में मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित सहू, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप बराड़ थे। बैठक प्रभारी राजेंद्र चौधरी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमित सहू ने कहा कि हनुमानगढ़ में कई योजनाएं जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से शुरू की गई थी। उसे कांग्रेस सरकार ने आते ही बंद कर दिया है।