मुंबई
तमिल और तेलुगू फिल्मों के मूल फिल्मों की रिलीज के साथ ही इनके हिंदी संस्करण भी हिंदी भाषी प्रदेशों में रिलीज होने की परंपरा जोर पकड़ रही है। इसके चलते आने वाले दिनों में दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिंदी रीमेक करने की परिपाटी पर असर पड़ने वाला है। अब तकरीबन हर दक्षिण भारतीय फिल्म अपनी रिलीज के दिन ही हिंदी में भी उपलब्ध होने वाली है और ऐसे में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की हिंदी रीमेक पर आश्रित रहने वाले मुंबई के फिल्म निर्माताओं के लिए दिक्कत हो सकती है। आर माधवन और विजय सेतुपति की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘विक्रमवेधा’ की हिंदी रीमेक भी इसी के चलते ज्यादा गर्मी पैदा नहीं कर पा रही है। फिल्म में हालांकि ऋतिक रोशन अरसे बाद निगेटिव किरदार में दिखने वाले हैं लेकिन हिंदी भाषी वे तमाम दर्शक जो फिल्मों के शौकीन है, इसकी मूल फिल्म पहले ही देख चुके हैं।