Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
पुलिस कर रही तंग-परेशान, प्रौढ़ चढ़ा टंकी पर
by seemasandesh
पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने व जमीन विवाद के संबंध में दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। विवादित कृषि भूमि को लेकर चल रही मुकदमेबाजी में संगरिया पुलिस कर्मियों की ओर से विपक्षी पार्टी के साथ मिलकर बेवजह तंग-परेशान करने का आरोप लगाते हुए प्रौढ़ उम्र का एक किसान बुधवार को जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी में स्थित वाटर वर्क्स के ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ़ गया। किसान ने इस मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने तथा खेत में घुसकर कथित मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की। मांग न माने जाने तक उसने टंकी से नीचे नहीं उतरने की चेतावनी दी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रशांत कौशिक व जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी की टंकी पर चढ़े किसान से समझाइश के प्रयास शुरू किए। इस दौरान वार्ड पार्षद हिमांशु महर्षि भी मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे टंकी पर चढ़े किसान के परिवार के सदस्य भी मौके पर मौजूद थे। टंकी पर चढ़े अधेड़ की पहचान जगदीश (56) पुत्र मेघसिंह गिल निवासी गांव मानकसर पीएस संगरिया के रूप में हुई। दोपहर करीब 12 बजे अधेड़ समझाइश के बाद नीचे उतर आया।