नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को टाउन स्थित रॉयल पैराडाइज पैलेस में भारतीय जनता पार्टी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के लिए 100 मेज लगाए गए। चार ब्लड बैंकों की ओर से रक्त संग्रहण का कार्य किया गया। सुबह से शुरू हुआ रक्तदान का क्रम शाम तक जारी रहा। रक्तदान के लिए युवा अपनी बारी का इन्तजार करते नजर आए। भाजपा नेताओं ने कहा कि हनुमानगढ़ राजेन्द्र राठौड़ की कर्मभूमि रही है। वे यहां पढ़े-लिखे। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद हनुमानगढ़ की जनता में उत्साह का माहौल है। राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यांे के तहत रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में हनुमानगढ़ में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। मानव ही जरूरतमंद को रक्तदान कर उसकी जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम बंसल, श्रीकृष्ण वर्मा, कविन्द्रसिंह, शराफत अली, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक खिच्ची, नितिन बंसल, भगवान सिंह, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, गुलाब सिंवर आदि मौजूद थे।