बीकानेर
पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिले के कर्मचारियों ने साल के पहले दिन शनिवार को कर्मचारी मैदान से शहीद स्मारक कैंडल मार्च निकाला। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम राजस्थान के प्रांतीय आह्वान पर एकजुट हुए कर्मचारियों ने नई अंशदाई पेंशन योजना का विरोध किया।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन( एनएमओपीएस) राजस्थान इकाई के प्रदेशध्यक्ष केआर सियाग ने बताया कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से भारत में एनपीएस योजना लागू करके कर्मचारियों के भविष्य को तबाह कर दिया उसके बाद पश्चिम बंगाल को छोड़कर भारत के सभी राज्यों की सरकारों ने एनपीएस योजना को लागू करते हुए अपने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन छीन ली।