Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पी ब्लॉक के वार्ड 38 में सड़क निर्माण में अनियमितताएं, लोगों ने काम रुकवाया

  • लोग बोले- बिना लेवल बन रही सड़क, बारिश में मकानों को होगा खतरा
    सीमा सन्देश न्यूज.
    श्रीगंगानगर।
    वार्ड नं. 38 स्थित पी ब्लॉक डिग्गी के आसपास सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस सड़क का लेवल पहले ही काफी ऊंचा है। अब इस क्षतिग्रस्त सड़क के पर सीधे ही लेयर बनाकर निर्माण किया जा रहा है। इससे दो बड़े नुकसान होंगे। पहला- सड़क की ऊंचाई पहले से थोड़ी ज्यादा हो जाएगी और निर्माण सामग्री कम लगने से सड़क ज्यादा समय तक टिक नहीं सकेगी। इसके चलते वार्ड के लोगों ने एकबारगी सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया। लोगों ने मौके पर विरोध जताया और कहा कि निर्माण को लेकर अनियमितता बरती जा रही है। बीते दिनों हुई बारिश में यहां के ज्यादातर घरों में पानी घुस गया था। अब जिस प्रकार से निर्माण किया जा रहा है, उससे भी भविष्य में बारिश का पानी घरों में घुसने का डर बना रहेगा। लोगों ने मांग रखी कि क्षतिग्रस्त सड़क की जी-शेड्यूल के अनुरूप बनाया जाए। क्षतिग्रस्त सड़क पर बने गड्ढों को एक लेवल में किया जाना चाहिए और उखाड़कर फिर निर्माण करने की जरूरत है। ताकि सड़क मजबूत बने और लेवल भी सही रह सके। इस संबंध में लोगों ने मौके पर विरोध जताया और निर्माण एकबारगी रुकवा दिया गया। वहीं जिला कलक्टर को वार्ड के अनेक लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है। इन्होंने जताया रोष, कलक्टर को बताई परेशानी
    वार्ड 38 में पी ब्लॉक निवासी अमनप्रदीपसिंह काहलों, कलवंतसिंह, अजय कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, नीलू सिंह, सुरेन्द्र कुमार, खैरातीलाल, क्रांति सहित अनेक लोगों ने जिला कलक्टर से लिखित रूप से आग्रह किया है कि पी ब्लॉक डिग्गी के आसपास क्षतिग्रस्त सड़क को उखाड़कर सही लेवल पर बनाया जाए, ताकि बारिश में लोगों को परेशानी ना हो।