पीलीबंगा (सीमा सन्देश न्यूज)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर व नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के मद्देनजर उपखंड प्रशासन मुस्तैद हो गया है। कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने व कोरोना जन जागरूकता के अंतर्गत बुधवार को तहसील मुख्यालय पर कोरोना जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को उपखण्ड अधिकारी रणजीत कुमार, नगर पालिकाध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विनोद गोठवाल व बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र कस्वां ने उपखण्ड कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने मण्डी के मुख्य बाजार व मार्गों में लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन व कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का आह्वान किया।