बीकानेर
विधानसभा क्षेत्र की सड़काें की मरम्मत व नई सड़कें बनाने की मांग काे लेकर लूणकरणसर विधायक सुमित गाेदारा समर्थकाें के साथ गांधी पार्क से पीडब्ल्यूडी ऑफिस तक पैदल मार्च करते पहुंचे और धरना लगा दिया। बातचीत में मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण सहित लाैटे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार सुबह 10 बजे गांधी पार्क में लूणकरणसर से ग्रामीण जुटने लगे। लगभग 12 बजे विधायक पहुंचे और उनकी अगुवाई में पीडब्ल्यूडी ऑफिस की ओर पैदल कूच किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऑफिस कैंपस में धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणाें काे संबाेधित करते हुए गाेदारा ने कहा कि जर्जर सड़काें काे ठीक करने का काम मंजूर हाेने के बाद भी विभागीय अभियंता लापरवाही बरत रहे हैं। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के सारे काम बंद कर दिए। उन्हाेंने कहा कि पहले कृषि कनेक्शन के लिए कलेक्ट्रेट आना पड़ा और अब सड़काें के लिए। सरकार बिना चिल्लाए सुनना नहीं चाहती। उन्हाेंने कहा कि मेहराणा फांटा से जैसा सड़क 5 किमी ही है।
इस सड़क से 30 गांव जुड़ते हैं लेकिन कार्य स्वीकृत हाेने के चार साल बाद भी अब तक सड़क नहीं बनी। क्षेत्रवासियों ने इस सड़क का नाम ही जापा सड़क रख दिया। इसके अलावा लूणकरणसर कस्बे में विकास पथ का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हाे गया लेकिन 10 प्रतिशत अटकने से वाे काम में नहीं आ रहा। रुणिया बड़ा बास से शेरेरा 3 किमी,मोलानिया से कतरियासर 5 किमी, बेलासर से सींथल 5 किमी,जामसर से एआर जामसर 1 किमी सड़काें काम भी स्वीकृत हाेने के बाद रुक गया।