Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पीएफआरडीए ग्राहकों के लिए बड़ी खबर

नई दिल्ली

नए साल के साथ काफी चीजों में नया बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम में पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए जल्दी ही राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानी एनपीएस योजना के ग्राहकों को एक वित्तीय वर्ष के दौरान चार बार निवेश करने के पैटर्न में बदलाव करने की अनुमति देने जा रहा है। ईटी से मिली जानकारी के मुताबिक चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस योजना में सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। यही कारण है कि इसमें कुछ बदलाव किया जा रहा है। वर्तमान में एनपीएस ग्राहकों को एक वित्तीय वर्ष में केवल दो बार ही निवेश के पैटर्न में बदलाव करने की अनुमति है, लेकिन अब इसको बढ़ाकर चार बार करने की बात कही जा रही है। इस नए बदलाव के माध्यम से ग्राहकों को और भी अधिक सुविधा दी जाने की तैयारी की जा रही है। आइए इस योजना के बारे में और जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *